See this recipe in English
सादे चावल उबाल कर दाल या फिर सब्जी के साथ सर्व किए जाते हैं. सादे उबले हुए चावलों से बहुत सारे और भी व्यंजन बनाए जाते हैं, जैसे कि, जीरा राइस, कॉर्न राइस, ढाबा राइस, स्पिनेक राइस, दही चावल इत्यादि..
अब चावल तैयार हैं, आप चाहें तो इनको दाल के साथ परोसें या फिर इनका इस्तेमाल और दूसरे चावल के व्यंजनों में करें.
आप चाहें तो चावल में एक छोटा चम्मच देशी घी डाल सकते हैं खुश्बू के लिए.
चावल को माइक्रोवेव में भी उबाला जा सकता है.माइक्रोवेव में भी उतना ही पानी लगता है जितना कि आँच पर चावल उबालने में लगता है.